< Psalms 87 >
1 A Psalm of a Song for the sons of Core. His foundations are in the holy mountains.
१कोरहवंशियों का भजन उसकी नींव पवित्र पर्वतों में है;
2 The Lord loves the gates of Sion, more than all the tabernacles of Jacob.
२और यहोवा सिय्योन के फाटकों से याकूब के सारे निवासों से बढ़कर प्रीति रखता है।
3 Glorious things have been spoken of thee, O city of God. (Pause)
३हे परमेश्वर के नगर, तेरे विषय महिमा की बातें कही गई हैं। (सेला)
4 I will make mention of Raab and Babylon to them that know me: behold also the Philistines, and Tyre, and the people of the Ethiopians: these were born there.
४मैं अपने जान-पहचानवालों से रहब और बाबेल की भी चर्चा करूँगा; पलिश्त, सोर और कूश को देखो: “यह वहाँ उत्पन्न हुआ था।”
5 A man shall say, Sion [is my] mother; and [such] a man was born in her; and the Highest himself has founded her.
५और सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, “इनमें से प्रत्येक का जन्म उसमें हुआ था।” और परमप्रधान आप ही उसको स्थिर रखे।
6 The Lord shall recount [it] in the writing of the people, and of these princes that were born in her.
६यहोवा जब देश-देश के लोगों के नाम लिखकर गिन लेगा, तब यह कहेगा, “यह वहाँ उत्पन्न हुआ था।” (सेला)
7 The dwelling of all within thee is [as the dwelling] of those that rejoice.
७गवैये और नृतक दोनों कहेंगे, “हमारे सब सोते तुझी में पाए जाते हैं।”