< Psalms 150 >
1 Hallelujah! Praise God in His sanctuary. Praise Him in His mighty heavens.
ख़ुदावन्द की हम्द करो! तुम ख़ुदा के हैकल में उसकी हम्द करो; उसकी कु़दरत के फ़लक पर उसकी हम्द करो!
2 Praise Him for His mighty acts; praise Him for His excellent greatness.
उसकी कु़दरत के कामों की वजह से उसकी हम्द करो; उसकी बड़ी 'अज़मत के मुताबिक़ उसकी हम्द करो!
3 Praise Him with the sound of the horn; praise Him with the harp and lyre.
नरसिंगे की आवाज़ के साथ उसकी हम्द करो; बरबत और सितार पर उसकी हम्द करो!
4 Praise Him with tambourine and dancing; praise Him with strings and flute.
दफ़ बजाते और नाचते हुए उसकी हम्द करो; तारदार साज़ों और बांसली के साथ उसकी हम्द करो!
5 Praise Him with clashing cymbals; praise Him with resounding cymbals.
बुलन्द आवाज़ झाँझ के साथ उसकी हम्द करो! ज़ोर से इंझनाती झाँझ के साथ उसकी हम्द करो!
6 Let everything that has breath praise the LORD! Hallelujah!
हर शख़्स ख़ुदावन्द की हम्द करे! ख़ुदावन्द की हम्द करो!