< Psalms 113 >

1 Hallelujah! Give praise, O servants of the LORD; praise the name of the LORD.
याहवेह का स्तवन हो. याहवेह के सेवको, स्तवन करो; याहवेह की महिमा का स्तवन करो.
2 Blessed be the name of the LORD both now and forevermore.
आज से सदा-सर्वदा याहवेह के नाम का स्तवन होता रहे.
3 From where the sun rises to where it sets, the name of the LORD is praised.
उपयुक्त है कि सूर्योदय से सूर्यास्त के क्षण तक, याहवेह के नाम का स्तवन हो.
4 The LORD is exalted over all the nations, His glory above the heavens.
याहवेह समस्त राष्ट्रों के ऊपर हैं, उनका तेज स्वर्ग से भी महान है.
5 Who is like the LORD our God, the One enthroned on high?
और कौन है याहवेह हमारे परमेश्वर के तुल्य, जो सर्वोच्च सिंहासन पर विराजमान हैं,
6 He humbles Himself to behold the heavens and the earth.
जिन्हें स्वर्ग एवं पृथ्वी को देखने के लिए झुककर दृष्टिपात करना पड़ता है?
7 He raises the poor from the dust and lifts the needy from the dump
याहवेह ही कंगाल को धूलि से उठाकर बसाते हैं, वही दरिद्र को राख के ढेर से उठाकर ऊंचा करते हैं.
8 to seat them with nobles, with the princes of His people.
वही उन्हें प्रधानों के साथ लाकर, अपनी प्रजा के प्रधानों के साथ विराजमान करते हैं.
9 He settles the barren woman in her home as a joyful mother to her children. Hallelujah!
वही बांझ स्त्री को बच्चों की माता का आनंद प्रदान करके परिवार में सम्मान प्रदान करते हैं. याहवेह का स्तवन हो.

< Psalms 113 >