< 詩篇 149 >

1 亞肋路亞!請您們向上主謳唱新歌,在聖者集會中向他祝賀!
यहोवा की स्तुति करो! यहोवा के लिये नया गीत गाओ, भक्तों की सभा में उसकी स्तुति गाओ!
2 願以色列因自己的創造者而踴躍,願熙雍子民因自己的君王而歡樂!
इस्राएल अपने कर्ता के कारण आनन्दित हो, सिय्योन के निवासी अपने राजा के कारण मगन हों!
3 願他們以舞蹈讚美上主的名,願他們敲鼓彈琴向上主歌詠!
वे नाचते हुए उसके नाम की स्तुति करें, और डफ और वीणा बजाते हुए उसका भजन गाएँ!
4 因為上主喜愛自己的百姓,賞賜謙虛的人凱旋而得勝。
क्योंकि यहोवा अपनी प्रजा से प्रसन्न रहता है; वह नम्र लोगों का उद्धार करके उन्हें शोभायमान करेगा।
5 願聖徒因所受的光榮而喜慶,在自己的床榻上歡呼而歌頌。
भक्त लोग महिमा के कारण प्रफुल्लित हों; और अपने बिछौनों पर भी पड़े-पड़े जयजयकार करें।
6 願讚美天主的歌辭在他們的口中,願雙刃的寶劍掌握在他們的手中,
उनके कण्ठ से परमेश्वर की प्रशंसा हो, और उनके हाथों में दोधारी तलवारें रहें,
7 為向異邦報仇雪恥,為向列國進攻襲擊,
कि वे जाति-जाति से पलटा ले सके; और राज्य-राज्य के लोगों को ताड़ना दें,
8 要用鎖鍊捆住他們的國君,要用銬鐐鎖住他們的縉紳,
और उनके राजाओं को जंजीरों से, और उनके प्रतिष्ठित पुरुषों को लोहे की बेड़ियों से जकड़ रखें,
9 為向他們施行經上的審訊。這也就是一切聖徒的光榮。
और उनको ठहराया हुआ दण्ड देंगे! उसके सब भक्तों की ऐसी ही प्रतिष्ठा होगी। यहोवा की स्तुति करो।

< 詩篇 149 >