< Tingtoeng 130 >

1 Tangtlaeng Laa A dung lamloh BOEIPA nang kang khue.
आराधना के लिए यात्रियों का गीत. याहवेह, गहराइयों में से मैं आपको पुकार रहा हूं;
2 Boeip a aw ka ol he ya lamtah ka huithuinah ol te na hna phek kaeng lah.
हे प्रभु, मेरा स्वर सुन लीजिए, कृपा के लिए मेरी नम्र विनती की ओर आपके कान लगे रहें.
3 Ka Boeipa Yahovah aw thaesainah he na dawn koinih unim aka pai thai eh?
याहवेह, यदि आप अपराधों का लेखा रखने लगें, तो प्रभु, कौन ठहर सकेगा?
4 Tedae namah taengkah khodawkngainah daengah ni n'rhih uh pueng.
किंतु आप क्षमा शील हैं, तब आप श्रद्धा के योग्य हैं.
5 Ka lamtawn BOEIPA te ka hinglu loh a lamtawn tih a ol dongah ka ngaiuep.
मुझे, मेरे प्राणों को, याहवेह की प्रतीक्षा रहती है, उनके वचन पर मैंने आशा रखी है.
6 Mincang aka rhingda rhoek loh mincang a rhingda uh lakah ka hinglu loh Boeipa ni a rhingda.
मुझे प्रभु की प्रतीक्षा है उन रखवालों से भी अधिक, जिन्हें सूर्योदय की प्रतीक्षा रहती है, वस्तुतः उन रखवालों से कहीं अधिक जिन्हें भोर की प्रतीक्षा रहती है.
7 BOEIPA taengah sitlohnah neh amah taengkah te tlannah he a puh dongah ni Israel loh BOEIPA dongah a ngaiuep.
इस्राएल, याहवेह पर भरोसा रखो, क्योंकि जहां याहवेह हैं वहां करुणा-प्रेम भी है और वही पूरा छुटकारा देनेवाले हैं.
8 Te dongah amah loh Israel te thaesainah cungkuem lamloh a lat ni.
स्वयं वही इस्राएल को, उनके अपराधों को क्षमा करेंगे.

< Tingtoeng 130 >